लूट के सिगरेट के साथ दो धराये

नवादा (सदर) : राष्ट्रीय उच्च पथ पर रजाैली के निकट गुरुवार को आइटीसी के सिगरेट लदे कंटेनर से लूटे गये माल के साथ दो लुटेरे व ट्रक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले अंतर्गत कायता थाना क्षेत्र में पकड़े गये हैं. यह जानकारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने रविवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:55 AM
नवादा (सदर) : राष्ट्रीय उच्च पथ पर रजाैली के निकट गुरुवार को आइटीसी के सिगरेट लदे कंटेनर से लूटे गये माल के साथ दो लुटेरे व ट्रक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले अंतर्गत कायता थाना क्षेत्र में पकड़े गये हैं. यह जानकारी एसपी डॉ परवेज अख्तर ने रविवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि उज्जैन के एसपी मनोहर सिंह का उनको पकड़ने में काफी सहयोग रहा है और वह लगातार उनसे संपर्क में हैं. नवादा पुलिस की टीम भी उज्जैन पहुंच गयी है. पकड़े गये दो अपराधी कंजर गिरोह के सदस्य है, जो सिर्फ आइटीसी के माल ही लुटते हैं.
इससे पहले भी 27 नवंबर, 2012 को जिले में आइटीसी का माल लूटा गया था, जिसमें नगर थाने में कांड संख्या 619/2012 दर्ज है. कंजर गिरोह का सदस्य पूरे भारत में आइटीसी का माल लूट करता है. एसपी ने बताया कि कंटेनर में एक करोड़ 86 लाख का माल था, जिसे दूसरे 10 चक्का वाले ट्रक में पलटी कर ले भागे. इसमें गोल्ड फ्लैक सिगरेट की तीन क्वालिटी थी.

Next Article

Exit mobile version