29 व 30 से मिलेगा कन्या सुरक्षा योजना का फॉर्म

नवादा (सदर): मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत वर्कशॉप का आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभाकक्ष में किया गया. इसका उद्घाटन डीएम ललन जी ने किया. वर्कशॉप में कन्या सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी दी गयी. वर्कशॉप में उपस्थित सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को नया फॉर्म उपलब्ध कराया गया और उसे भरने की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:55 AM

नवादा (सदर): मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत वर्कशॉप का आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए के सभाकक्ष में किया गया. इसका उद्घाटन डीएम ललन जी ने किया. वर्कशॉप में कन्या सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी दी गयी. वर्कशॉप में उपस्थित सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं को नया फॉर्म उपलब्ध कराया गया और उसे भरने की जानकारी दी गयी.

वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14 व 2014-15 तक के लिए दो-दो हजार रुपये की राशि जिले में यूको बैंक के माध्यम से फिक्स डिपोजिट में निवेश किया जायेगा. 18 वर्ष की उम्र होने पर परिपक्वता राशि लाभुक कन्या के बचत खाते में हस्तांतरित किया जायेगा. बीपीएल परिवार के शून्य से तीन वर्ष की कन्या को इसका लाभ मिलेगा. 29 व 30 दिसंबर को जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर लगा कर कन्या सुरक्षा योजना का आवेदन प्राप्त किया जायेगा.

फिर 5 से 14 जनवरी तक प्रत्येक केंद्रों में शिविर लगा कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा. डीएम ने उपस्थित आइसीडीएस के पदाधिकारियों व पर्यवेक्षिकाओं को इस कल्याणकारी योजना का लाभ सभी पात्र लाभुक तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस मोहम्मद कबीर, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजाैली अजय तिवारी, परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम राजीव रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता गीतांजलि सहित सभी बीडीओ, सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version