अरई की टीम 50 रनों से जीता
नारदीगंज क्रिसमस दिवस के अवसर पर गुरुवार को पेश क्रिकेट क्लब द्वारा मिशन वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण के क्रिकेट मैच शुरू हुआ. उद्घाटन मैच अरई गांव व जहानपुर के बीच खेला गया. इसमें अरई ने 50 रनों से जहानपुर को पराजित किया. क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह ने किया. मौके […]
नारदीगंज क्रिसमस दिवस के अवसर पर गुरुवार को पेश क्रिकेट क्लब द्वारा मिशन वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण के क्रिकेट मैच शुरू हुआ. उद्घाटन मैच अरई गांव व जहानपुर के बीच खेला गया. इसमें अरई ने 50 रनों से जहानपुर को पराजित किया. क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर आयोजक बबलू यादव, मुखिया बिंदु कुमार माधव,राकेश कुमार अनोज राजवंशी दिलीप राजवंशी समेत कई लोग मौजूद थे.