जमीन संबंधी विवाद में पीट कर एक की हत्या
अकबरपुर (नवादा) : खतरिया माधोपुर गांव में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में कहा-सुनी के दौरान कुछ लोगों ने शुक्रवार को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले में पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही […]
अकबरपुर (नवादा) : खतरिया माधोपुर गांव में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में कहा-सुनी के दौरान कुछ लोगों ने शुक्रवार को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले में पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. माधोपुर गांव के भोला यादव व विनोद के बीच जमीन को ले विवाद था.
इसी मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो रही थी. बाद में दोनों पक्षों की महिलाएं भी उलझ गयीं. इसी दौरान भोलायादव सहित पांच अन्य लोगों ने विनोद यादव के पिता पोखन यादव को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.