सरकार कम दे रही है पारिश्रमिक

सेविका व सहायिकाओं ने की बैठक पकरीबरावांब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष दानी विद्यार्थी की अध्यक्षता में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. इसमें कई सेविका एवं सहायिकाओं नें हिस्सा लिया. सहायिकाओं नेे सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण को सफल होने की बात को ढकोसला बताते हुए कहा कि सेविका व सहायिका से सरकार काम लेने के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

सेविका व सहायिकाओं ने की बैठक पकरीबरावांब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष दानी विद्यार्थी की अध्यक्षता में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. इसमें कई सेविका एवं सहायिकाओं नें हिस्सा लिया. सहायिकाओं नेे सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण को सफल होने की बात को ढकोसला बताते हुए कहा कि सेविका व सहायिका से सरकार काम लेने के बावजूद पारिश्रमिक कम देती है. आंगनबाड़ी सेविका के अध्यक्ष के उमा देवी का चयन किया गया. शीला कुमारी एवं सविता कुमारी को उपाध्यक्ष, सोनी कुमारी को सचिव, मुनी कुमारी एवं सविता वर्मा को उप सचिव तथा नीलू राय को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. जबकि, अन्य कार्यकारिणी में रीता कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया.

Next Article

Exit mobile version