जनपुरा ने वारिसलीगंज को व रामे ने हिसुआ को हराया

नारदीगंज: प्रखंड के कोसला गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के खेल मैदान में श्रीमोहन स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच जनपुरा बनाम वारिसलीगंज की टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच में जनपुरा ने वरिसलीगंज को दो विकेट से हराया. इसके पूर्व जनपुरा ने टॉस जीत कर वारिसलीगंज को बल्लेबाजी का नेवता दिया, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:40 AM

नारदीगंज: प्रखंड के कोसला गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के खेल मैदान में श्रीमोहन स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच जनपुरा बनाम वारिसलीगंज की टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच में जनपुरा ने वरिसलीगंज को दो विकेट से हराया. इसके पूर्व जनपुरा ने टॉस जीत कर वारिसलीगंज को बल्लेबाजी का नेवता दिया, जिसमें वारिसलीगंज ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाया.

जनपुरा की टीम मात्र 16 ओवर में आठ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में जनपुरा टीम के मुन्ना कुमार ने 54 रन बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. इधर, पसई गांव स्थित खेल मैदान में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

उद्घाटन मैच रामे बनाम हिसुआ के टीम के बीच खेला गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. आयोजित मैच में हिसुआ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 76 रन बनाया. जवाब में रामे की टीम ने 77 रन बना कर मैच छह विकेट से जीत हासिल किया. आयोजित मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रामे टीम के राजीव कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.

Next Article

Exit mobile version