इनामी अपराधी संजय पकड़ाया
नवादा (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम व नगर थाना की टीम ने पत्नी व भाई की हत्या सहित कई कांडों के आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी संजय सिंह काशीचक थाने के खखरी का रहनेवाला है. उस पर पत्नी व गांव के ही सुशील पासवान […]
नवादा (सदर) : गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम व नगर थाना की टीम ने पत्नी व भाई की हत्या सहित कई कांडों के आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी संजय सिंह काशीचक थाने के खखरी का रहनेवाला है.
उस पर पत्नी व गांव के ही सुशील पासवान की हत्या करने का आरोप है. इस मामलों के अलावा और कई गंभीर मामलों का वह आरोपित है. इधर, एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संजय सिंह पत्नी व भाई हत्या के मामले आरोपित था. पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी. उस पर नगर थाने में 231/01 के तहत मामला दर्ज था.
साथ ही काशीचक थाना कांड संख्या 08/08 व 09/08 में भी आरोपित था. पुलिस उस पर 2008 में ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित की थी. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.