नरहट (नवादा) : कसियारा गांव में बुधवार की रात जहरीला खाना खाने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. सभी लोग एक ही परिवार के बताये जाते हैं.
घटना की सूचना पर डीएम ललन जी, एसपी डॉ परवेज अख्तर व अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद कसियारा निवासी 65 वर्षीय कृष्णदेव प्रसाद को उल्टी की शिकायत हुई. उन्हें इलाज के लिए हिसुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
इसी दौरान अस्पताल में मौजूद परिजनों को फोन पर घर के दूसरे लोगों की भी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली. इलाज के लिए घर से अस्पताल लाने के दौरान कृष्णदेव प्रसाद की पत्नी 60 वर्षीय धानो देवी व उनकी छह माह की पोती अनुप्रिया की भी मौत हो गयी. वहीं, पोते सुमित (4) की भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. साथ ही कृष्णदेव प्रसाद के परिवार के तीन और सदस्य पोती भोली कुमारी (6), बहू अनीता देवी (32) व उनकी बेटी पिंकी कुमारी (10) का इलाज चल रहा है.
हादसे के कारण पर सस्पेंस
परिवार के सदस्यों की मौत व बीमार होने के अब तक कारण सामने नहीं आये हैं. हालांकि, चिकित्सक भोजन में ऑर्गेनिक फॉस्फोरस होने की बात कह रहे हैं. उधर, जांच के दौरान पुलिस को घर से एक कीटनाशक की बोतल मिली है. पुलिस ने भोजन का सैंपल ले लिया है. नरहट थाने की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है.