profilePicture

कलाकारों ने महोत्सव में बिखेरा जलवा

बिक्रमगंज(कार्यालय). शहर के आनंद नगर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सरस्वती महोत्सव समारोह में कलाकारों ने जलवा बिखेरा. समारोह का उद्घाटन काराकाट के विधायक राजेश्वर राज ने किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि विद्या की देवी मां शारदे की कृपा से ही हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कलाकारों से अश्लील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 8:56 AM
बिक्रमगंज(कार्यालय). शहर के आनंद नगर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सरस्वती महोत्सव समारोह में कलाकारों ने जलवा बिखेरा. समारोह का उद्घाटन काराकाट के विधायक राजेश्वर राज ने किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि विद्या की देवी मां शारदे की कृपा से ही हम आगे बढ़ सकते हैं.

उन्होंने कलाकारों से अश्लील गीतों से परहेज करने की अपील की. कार्यक्रम का प्रारंभ महुआ के कलाकार भभुआ तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ.

इसके बाद कई कलाकारों ने लोग संगीत व कई लोकप्रिय संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.फिल्म अभिनेता सह गायक विकास पांडेय,विशाल गगन, नील कमल, लाल बाबू शाहाबादी के गीतों पर लोगों ने जम कर तालियां बजायीं. वहीं, नीतू के गीत पर लोग झूमने को विवश हो गये. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष योगेश तिवारी, सचिव नितेश पांडेय, शिवम कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version