आंध्रप्रदेश की भटकी युवती नवादा पहुंची

नवादा : मानव व्यापार व बंधुआ मजदूरी की शिकार हुई लगभग 16 वर्षीय युवती नगर के सद्भावना चौक के पास भटकी हुई मिली. लड़की को बाल कल्याण समिति द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. जिसे बुधवार को शिशु गृह पटना भेजा जायेगा. बाल कल्याण समिति की सदस्या कुमारी संगीता ने बताया कि सुबह करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 4:10 AM

नवादा : मानव व्यापार बंधुआ मजदूरी की शिकार हुई लगभग 16 वर्षीय युवती नगर के सद्भावना चौक के पास भटकी हुई मिली. लड़की को बाल कल्याण समिति द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. जिसे बुधवार को शिशु गृह पटना भेजा जायेगा.

बाल कल्याण समिति की सदस्या कुमारी संगीता ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे पार नवादा के डोभरा निवासी मिथिलेश चौधरी पिता नंदू चौधरी ने युवती को सद्भावना चौक के पास इधरउधर भटकते हुए देख कर बुंदेलखंड थाने पहुंचा दिया. बुंदेलखंड थाने ने लड़की को महिला थाने में भेज दिया.

जिसके बाद मानव व्यापार का मामला देखते हुए महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने उसे बाल कल्याण समिति एवं तटवासी कल्याण न्यास के सदस्यों को बुला कर सुपुर्द कर दिया. लड़की ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसका नाम पूजा कुमारी उर्फ प्रिया है. जो आंध्रप्रदेश राज्य के लेकचौराया गांव की रहने वाली है. 12 वर्ष की आयु में ही उसकी सौतेली मां ने सिलीगुड़ी के एक महिला के हाथों बेच दिया था. जहां तीन वर्षो से अधिक घर का काम करती रही.

उसके बाद उस महिला ने उसे न्यू जलपाइगुड़ी के एक आंटी के यहां छोड़ दिया. जहां से वह ट्रेन पकड़ कर भाग आयी, तथा एक गाड़ी में पीछे बैठ कर नवादा पहुंची है. समिति के सदस्यों ने पूजा को सुरक्षा का आश्वासन दिया तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

तटवासी कल्याण न्यास के विपिन कुमार एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य जयरण कुमारी, रीता कुमारी, राजीव नयन ने बताया कि लड़की को हर संभव मदद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version