अपनी आवाज बुलंद करने के लिए संगठन जरूरी
नवादा (नगर): शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने का काम संघ द्वारा ही किया जा सकता है. सरकारी उपेक्षा के खिलाफ शिक्षकों को एकजुट होकर आवाज उठाने का काम संध के नव निर्वाचित सदस्य करेंगे. यह बातें राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना जी ने कहीं. शुक्रवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर […]
नवादा (नगर): शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने का काम संघ द्वारा ही किया जा सकता है. सरकारी उपेक्षा के खिलाफ शिक्षकों को एकजुट होकर आवाज उठाने का काम संध के नव निर्वाचित सदस्य करेंगे. यह बातें राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना जी ने कहीं.
शुक्रवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नवादा अनुमंडल इकाई का चुनाव सर्वसम्मति से कराया गया. अनुमंडल शाखा का सांगठनिक चुनाव सर्वसम्मति से मतदान पदाधिकारी मनोज कुमार, पर्यवेक्षक वीरेंद्र पांडेय जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह व जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कराया गया.
अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का सर्वसम्मति से अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल सचिव डॉ दिनेश प्रसाद, संयुक्त सचिव अमिताभ प्रदीप पासवान, मंजु कुमारी, अनिल कुमार, राजन कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार, यशपाल कपूर, अंतर्विद्यालय परीक्षा समिति सदस्य ओम प्रकाश को बनाया गया है. चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. नवादा अनुमंडल क्षेत्र से आये सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ को नयी कमेटी से बल मिलेगा तथा शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की मांगों को प्रसन्नता से उठाया जायेगा.