दो फर्जी सहित नौ धराये

एसएससी : 29 केंद्रों पर शामिल हुए 13085 परीक्षार्थी नवादा (नगर) : स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दो फर्ज परीक्षार्थी भाई सहित नौ नकलची पकड़ाये. जिला मुख्यालय के सीताराम साहू कॉलेज व दयाल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. जबकि, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जीवन दीप पब्लिक स्कूल, दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:35 AM
एसएससी : 29 केंद्रों पर शामिल हुए 13085 परीक्षार्थी
नवादा (नगर) : स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में दो फर्ज परीक्षार्थी भाई सहित नौ नकलची पकड़ाये. जिला मुख्यालय के सीताराम साहू कॉलेज व दयाल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. जबकि, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जीवन दीप पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आदि से नौ नकलचियों को पकड़ा गया.
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में पैन कार्ड के आकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स से संपर्क करके प्रश्नों का जवाब लिखते परीक्षार्थी को पकड़ा गया. जिले में परीक्षा संचालन के लिए कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, इसमें 26 जिला मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र अनुमंडल मुख्यालय रजाैली में बनाया गया था़ 15,738 परीक्षार्थियों के लिए हुए परीक्षा में 13,085 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि कुल परीक्षा केंद्रों में 2,653 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज के दायरे में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक धारा 144 लगाया गया था. पैट्रोलिंग पार्टी दंडाधिकारी, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र पुलिस बल, लाठी बल, अश्रु गैस दस्ता आदि की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर लगायी गयी थी.
सुबह से ही जुटने लगे थे परीक्षार्थी
परीक्षा को लेकर केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किये गये थे. शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए पैट्रोलिंग, दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि की व्यवस्था की गयी थी. सुबह 11 बजे के बाद से ही परीक्षा केंद्रों के आगे भीड़ जुटने लगी थी. कई जिलों के परीक्षार्थियों ने जिले में बने 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिया.
नियंत्रण कक्ष में गहमागहमी
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय में बना जिला नियंत्रण कक्ष अपर समाहर्ता महर्षि राम के नेतृत्व में लगातार काम करता रहा. सुबह 10 बजे से परीक्षा के गोपनीय सामग्रियों को भेजने तक नियंत्रण में कर्मी जुटे रहे. परीक्षा के क्रम में पैट्रोलिंग व तैनात दंडाधिकारियों द्वारा पल-पल की खबर नियंत्रण कक्ष में पहुंच रही थी. डीपीआरओ परिमल कुमार के नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग वाहन के माध्यम से सूचना प्रसारित करता रहा.
परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन जब्त
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल जमा करना महंगा पड़ा. आइटीआइ परीक्षा केंद्र पर गेट पर प्रवेश के समय मोबाइल जमा लिया गया, लेकिन परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थियों ने उसे वापस मांगा तो कई परीक्षार्थियों को मोबाइल ही नहीं मिला. परीक्षार्थी पटना के राकेश कुमार, पुरा के रवि कुमार, पटना के राजा मोहन, बिड़ला कॉलोनी पटना के शंकर कुमार आदि ने परीक्षा केंद्रों के आगे मोबाइल नहीं मिलने के लिए हंगामा किया.
इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी. परीक्षार्थियों ने कहा कि दंडाधिकारी विनय कुमार द्वारा मोबाइल जमा लिया गया था, लेकिन बाद में मोबाइल देने से मना कर रहे हैं. कुछ इसी प्रकार की घटना सीताराम साहू कॉलेज में हुई यहां परीक्षार्थियों से सभी किताब गेट पर ही रखवा लिया गया, लेकिन परीक्षा समाप्ति के बाद वहां से किताबें गायब मिलीं. परीक्षार्थियों ने हंगामा कर कॉलेज प्रशासन से किताब उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version