10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की पीट-पीटकर हत्या

रामगढ़वा : पलनवा थाना क्षेत्र के खरकटवा गांव में रविवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक की पहचान खरकटवा गांव निवासी हरे राम बैठा के रूप में की गयी है. मृतक हरेराम बैठा टोला सेवक के रूप में कार्यरत था. घटना की […]

रामगढ़वा : पलनवा थाना क्षेत्र के खरकटवा गांव में रविवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मृत युवक की पहचान खरकटवा गांव निवासी हरे राम बैठा के रूप में की गयी है. मृतक हरेराम बैठा टोला सेवक के रूप में कार्यरत था. घटना की सूचना पर पहुंची पलनवा पुलिस व भेलाही ओपी अध्यक्ष भवनाथ कुमार ने घटना की जानकारी ली.
इस दौरान पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर बागड़ महतो व उसके पुत्र जोतन महतो को हिरासत में लिया. साथ हीं शव को अंतपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया.
घटना के संबंध में बागड़ महतो के परिजनों की माने तो चोरी की नियत से हरेराम बैठा घर में घुसा था जिस पकड़ लिया गया. इस दौरान हुई मारपीट में उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर मृतक की मां कबुतरी देवी का कहना था कि उसके पुत्र हरे राम बैठा को गांव के हीं जवाहिर महतो रात में नव बजे के आस पास घर से बुला कर ले गये तथा उसकी अन्य लोगों के सहयोग से हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि गोवर्धन महतो से हम लोगों का पुरानी जमीनी विवाद चला आ रहा था जो एक वर्ष पूर्व समझौता से सुलह हुआ था. हालांकि पुलिस ने जिस घर से शव को बरामद किया है उसे घर में चोरी करने की नियत से घुसना लोगों को हजम नहीं हो रहा है. मृत युवक हरेराम बैठा को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक भोज में खाना खाते भी देखा गया था. थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द हीं हत्या के कारणों का पता चल जायेगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें