ट्रेन में बेहोश कर युवक से मोबाइल व रुपये लूटे

नवादा (सदर) : हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला कर युवक को बेहोश कर नकद व मोबाइल लूट लिया. जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज (भागलपुर) निवासी पांडव कुमार शनिवार की सुबह सुल्तानगंज स्टेशन से हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ा. युवक अपनी बहन के घर कजरा स्टेशन उतर कर हरिपुर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:02 AM
नवादा (सदर) : हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला कर युवक को बेहोश कर नकद व मोबाइल लूट लिया. जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज (भागलपुर) निवासी पांडव कुमार शनिवार की सुबह सुल्तानगंज स्टेशन से हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ा. युवक अपनी बहन के घर कजरा स्टेशन उतर कर हरिपुर जाने के लिए निकला था.
इसी बीच किसी ने किऊल के आस-पास युवक को पकौड़ी खिला दिया. इस कारण युवक बेहोश हो गया. जिसे जीआरपी पुलिस ने नवादा स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद युवक को होश आया. युवक का कहना है कि पास में रहे नकद व मोबाइल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version