Advertisement
73 खिलाड़ियों ने पहले दिन दिया ट्रायल
जिला टीम का हिस्सा बनने का दिखा उत्साह नवादा (नगर) : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए जिला के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा. नवादा जिला की टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल रविवार से शुरू हुआ. पहले दिन 73 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं फिल्डिंग में अपने हुनर का […]
जिला टीम का हिस्सा बनने का दिखा उत्साह
नवादा (नगर) : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए जिला के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा. नवादा जिला की टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल रविवार से शुरू हुआ. पहले दिन 73 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं फिल्डिंग में अपने हुनर का प्रदर्शन किया. जिला को-ऑर्डिनेटर गोपाल बोहरा के नेतृत्व में चयनकर्ता के रूप में बीसीसीआइ स्तर के कोच सुरेश यादव एवं स्टेट प्लेयर मनीष आनंद ने सेलेक्शन के लिए आये खिलाड़ियों के क्वालिटी को परखा.
हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में ट्रायल सुबह नौ बजे रिपोर्टिग के साथ शुरू हुआ. तीन तरफ नेट लगा कर चयनकर्ता के समक्ष खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से जांच की गयी. बैटिंग के तकनीक, शॉट्स मारने की क्षमा आदि को जांचने में चयनकर्ता माथा पच्ची करते दिखे.
ड्रेस में आये खिलाड़ी: प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रायल में खिलाड़ी ड्रेस अप होकर आये हुए थे. बिना ड्रेस के खिलाड़ियों का ट्रायल नहीं लिया गया. ड्यूज बॉल के साथ राज्य भर के सभी 38 जिले के टीमों से मुकाबला टूर्नामेंट में होना है. जिला की बेस्ट टीम को चुनने का काम चयनकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.
16 खिलाड़ियों का होगा चयन: ट्रायल का कार्य सोमवार 23 फरवरी तक चलेगा. ट्रायल के बाद अंतिम 16 खिलाड़ियों को जिला टीम के रूप में चुना जायेगा. जो टूर्नामेंट में प्रदर्शन करेंगे. 60 दिनों तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन प्रभात खबर द्वारा लगातार दूसरी बार कराया जा रहा है. जिला के वारिसलीगंज, गोविंदपुर, कौआकोल, हिसुआ, रोह सहित सभी प्रखंडों के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं.
आज भी होगा ट्रायल: 23 फरवरी को भी सुबह नौ बजे से खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा. रविवार को ट्रायल में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों के अलावा नये आवेदन करनेवाले खिलाड़ियों का ट्रायल भी लिया जायेगा. ट्रायल ड्यूज बॉल से हो रहा है. खिलाड़ियों को खेल कीट स्वयं लेकर आना है. ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को ही अंतिम रूप से चुना जायेगा.
को-स्पाउंसरों का मिला सहयोग: प्रभात खबर टी-20 चौंपियंस ट्रॉफी के स्थानीय को-स्पाउंसर महाराजा सॉल्ट के बजीर प्रसाद एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शशि भूषण प्रसाद का पूरा सहयोग मिल रहा है. टीम चयन के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल देखने इनके प्रतिनिधि हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement