होली के रंगों में सराबोर हुए नेता

एनडीए के होली मिलन समारोह में जम कर थिरके नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिसुआ के विधायक नवादा (सदर) : एनडीए की जिला इकाई की ओर से नगर भवन में बुधवार को आयोजित होली मिलन समारोह में खूब गुलाब उड़े. इस दौरान भोजपुरी फगुआ के साथ फिल्मी होली गीतों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 6:37 AM
एनडीए के होली मिलन समारोह में जम कर थिरके नेता व कार्यकर्ता
शामिल हुए लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिसुआ के विधायक
नवादा (सदर) : एनडीए की जिला इकाई की ओर से नगर भवन में बुधवार को आयोजित होली मिलन समारोह में खूब गुलाब उड़े. इस दौरान भोजपुरी फगुआ के साथ फिल्मी होली गीतों पर लोग जम कर झूमे. मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरज भान सिंह, हिसुआ के विधायक अनिल सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ होली के रंगों से सराबोर हुए.
इस दौरान सूरज भान सिंह ने जिले वासियों से अपील किया कि महान पर्व होली में शांति व सद्भाव बनाना आप सभी का फर्ज व कर्तव्य है. किसी कीमत पर शांति भंग न हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. विधायक अनिल सिंह ने लोगों को जोश में होश नहीं खोने की नसीहत दी तथा हॉल में उपस्थित लोगों को एक -एक कर अबीर लगाया.
एक-दूसरे को लगाया रंग
पकरीबरावां. बुधवार को प्रखंड भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली का मुबारकवाद दिया. दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को त्योहार का मुबारकवाद दिया.
होली मिलन आयोजित
नरहट. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार ने कर्मियों को शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने की नसीहत दी. उन्होंने प्रखंड वासियों से भी अपील किया कि वे आपसी भाईचारे के साथ होली मनाये.
कांग्रेसियों ने किया होली मिलन
हिसुआ : बुधवार को शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में प्रोफेसर अवधेश कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने होली मिलन का कार्यक्रम किया. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और सौहार्द का इजहार किया. मौके पर पारसनाथ कुमार, सर्वेश कुमार, राज कुमार शास्त्री आदि उपस्थित थे. प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को बगोदर स्थित कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. प्रवक्ता हिरेंद्र कुमार हीरा ने यह जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version