अब खत्म हुआ इंतजार, डेढ़ माह बाद खुला रंगीन पहचान पत्र बनाने का काउंटर
नवादा (सदर) : इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को रंगीन मतदाता फोटो पहचान-पत्र बनाने के लिए समाहरणालय परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन हुआ था. कॉमन सेंटर सर्विस एजेंसी का चयन चुनाव आयोग द्वारा किया गया है. इसकी देखरेख का जिम्मा भी आयोग के पास ही है. जिले में एजेंसी के कार्यालय […]
नवादा (सदर) : इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को रंगीन मतदाता फोटो पहचान-पत्र बनाने के लिए समाहरणालय परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन हुआ था. कॉमन सेंटर सर्विस एजेंसी का चयन चुनाव आयोग द्वारा किया गया है. इसकी देखरेख का जिम्मा भी आयोग के पास ही है.
जिले में एजेंसी के कार्यालय का उद्घाटन हुए लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद सोमवार से काम शुरू हुआ. लेकिन अभी यहां सिर्फ पुराने पहचान पत्र की जगह रंगीन पहचान पत्र बनाने की ही प्रक्रिया शुरू की गयी है. जबकि, एजेंसी के जिम्मे पुराना कार्ड जमा कर नया कार्ड देने, गलत नाम व पता में सुधार करने, नया नाम जोड़ने, सर्च (खोज) करने सहित अन्य काम करना है.हालांकि, जिले में कार्यालय खुलने के समय से ही मतदाता सर्विस सेंटर का चक्कर लगा रहे थे.
लंबे समय तक बंद रहने का कारण
उद्घाटन के डेढ़ माह तक कार्यालय के बंद रहने के कारणों के संबंध में एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि आयोग द्वारा लिंक नहीं मिलने के कारण कार्य में बाधा थी. अब लिंक मिल गया है. सभी कार्य निर्बाध रूप से किया जायेगा. अब किसी मतदाता को परेशानी नहीं होगी.
पहले दिन हुई परेशानी
काम शुरू करने के पहले दिन पहचान पत्र बनाने वाली एजेंसी के काउंटर पर अधिकतर मतदाता परेशान नजर आये. रजाैली के अरुण प्रसाद, छतिहर के मुन्ना चौधरी, सिमरीडीह की फूलवा देवी सहित अन्य मतदाता गलत नाम व पता सही करवाने, खोया कार्ड के बदले नये कार्ड बनवाने आदि काम को लेकर आये थे. यह कभी एजेंसी के काउंटर तो कभी जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाते रहे.