प्रशासन ने पैक्स गोदाम का ताला तोड़वाया
मंझिला पैक्स गोदाम का प्रभार नये अध्यक्ष को सौंपा नवादा कार्यालय : प्रशासन ने कौआकोल प्रखंड के बिंदीचक में कानूनी पचड़े के चलते बंद पड़े मंङिाला पैक्स के गोदाम का ताला तोड़ कर नवनियुक्त पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सौंपा. इधर, पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंदी सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा […]
मंझिला पैक्स गोदाम का प्रभार नये अध्यक्ष को सौंपा
नवादा कार्यालय : प्रशासन ने कौआकोल प्रखंड के बिंदीचक में कानूनी पचड़े के चलते बंद पड़े मंङिाला पैक्स के गोदाम का ताला तोड़ कर नवनियुक्त पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सौंपा.
इधर, पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंदी सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष के दबाव में आकर राजनीति से प्रेरित होकर कौआकोल सीओ द्वारा जबरन नियम कानून से हट कर गोदाम का ताला तोड़ा गया है. यह अनुचित है.
उन्होंने कहा कि कौआकोल सीओ द्वारा दिये गये आदेश को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरस्त करने के बाद दंडाधिकारी सह समाहर्ता के कोर्ट में वाद दायर रहने के बावजूद कौआकोल सीओ द्वारा इसकी अनदेखी करते हुए इस तरह के अमानवीय कार्य किये गये हैं. गौरतलब है कि धान क्रय केंद्र के माध्यम से किये गये खर्च की बकाया राशि की मांग को लेकर पूर्व अध्यक्ष द्वारा गोदाम में ताले लगा दिये गये थे. कौआकोल सीओ ने वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए व कानूनी प्रक्रिया के तहत ताले तोड़ने की बात कही है.