आधार कार्ड के लिए रुपये लेते पकड़े गये, तो होगी कार्रवाई
नवादा कार्यालय : डीआरडीए के सभाकक्ष में डीएम ललन जी की अध्यक्षता में आधार कार्ड पंजीकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीएम ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर किसी भी प्रकार के […]
नवादा कार्यालय : डीआरडीए के सभाकक्ष में डीएम ललन जी की अध्यक्षता में आधार कार्ड पंजीकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीएम ने आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि अगर किसी भी प्रकार के शुल्क लेने की शिकायत मिलती है, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जो भी एजेंसी जिले में जहां भी काम करेगी सबसे पहले उस प्रखंड के बीडीओ से मिल कर पूरी जानकारी देगी. बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक शुक्रवार को अपने-अपने प्रखंडों में काम करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक कर आधार कार्ड पंजीकरण की समीक्षा करेंगे. डीएम ने कहा कि मैं स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करूंगा. उन्होंने कहा कि कार्यरत एजेंसियां सहूलियत के साथ जनता के आधार कार्ड को बनाएं.
बैठक में सभी बीडीओ को राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के बारे में बताया. सभी बीडीओ को बीएलओ का प्रशिक्षण, आधार कार्ड को इपिक से लिंक करना व निर्वाचक सूची में गुणवत्ता के लिए आयोजित होनेवाले मतदान केंद्र स्तरीय शिविर के बारे में भी कई निर्देश दिये गये. बैठक में डीडीसी रामेश्वर सिंह, एसडीओ नवादा राजेश कुमार, रजौली अजय तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अग्रणी बैंक मैनेजर, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी बीडीओ व एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.