Advertisement
बेटियां समाज की धरोहर : एसपी
नवादा कार्यालय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत नगर भवन में शनिवार को महिला विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्कूली बच्चियों द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया. कई संस्थाओं की महिलाओं ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी डॉ परवेज […]
नवादा कार्यालय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत नगर भवन में शनिवार को महिला विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्कूली बच्चियों द्वारा महिलाओं के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया. कई संस्थाओं की महिलाओं ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा.
कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी डॉ परवेज व सदर एसडीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किये. एसपी ने कहा कि बेटियां समाज की धरोहर होती है. बेटियां जब शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. उन्होंने बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्पीच की सराहना की. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदि काल से महिलाएं हमारी ताकत का सबसे महत्वपूर्ण अंग रही है, जो देवी, मां, बहन, बहू व बेटी बन कर पुरुषों के हित में आगे आती रही हैं. महिलाओं को सम्मान देना हमारी परंपरा रही है. हमें ऐसे मौकों से सीख लेकर उन बच्चियों और महिलाओं को जागरूक करना है, जो आज भी उपेक्षित है.
प्रोजेक्ट कन्या की श्वेता कौर ने वैदिक काल से वर्तमान के पाश्चात्य सभ्यता तक को महिला जागरूकता पर जो स्पीच दिया, उसे सुन कर सभी स्तब्ध रह गये. वहीं इराकी गल्र्स इंटर विद्यालय की छात्र सुफिया नाज ने एक कविता के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया. मंच संचालन करते हुए अफसर नवाब महिला जागरूकता गीत व शायर से लोगों को भाव विभोर कर दिया. मौके पर वरीय उप समाहर्ता पारूल प्रिया, डीपीआरओ परिमल कुमार, महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक राजकुमारी, पूनम कुमारी, फूल कुमारी, रेणु कुमारी, गायत्री कुमारी, अनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement