लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा
अकबरपुर : अकबरपुर से भगायी गयी लड़की को पुलिस ने अतरी थाना के नवादा बिगहा गांव से बरामद कर लिया. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए नवादा भेजा गया. जबकि युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि लड़की के पिता ने 12 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी, जिसमें […]
अकबरपुर : अकबरपुर से भगायी गयी लड़की को पुलिस ने अतरी थाना के नवादा बिगहा गांव से बरामद कर लिया. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए नवादा भेजा गया. जबकि युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि लड़की के पिता ने 12 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी, जिसमें रंजीत राजवंशी पर शादी के नाम पर बहला-फुसला कर भगा लिये जाने का आरोप लगाया था.
रंजीत राजवंशी गया जिले के अतरी थाने के नवादा बिगहा गांव का रहने वाला है. वह अपने परिवार सदस्यों के साथ अपना ससुराल बेला टांड़ में रह रहा था. वह लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर नोएडा लेकर चला गया था. कुछ दिन वहां रखने के बाद अपने पैतृक गांव नवादा बिगहा में ला कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर रंजीत व लड़की को बरामद कर लिया था.