गांवों में बनवाएं शौचालय
जनप्रतिनिधियों को दी गयी स्वच्छता की जानकारी हिसुआ : प्रखंड सभागार में शनिवार को पीएचइडी के सौजन्य से गांवों में बनाये जाने वाले शौचालयों के निर्माण की जानकारी दी गयी. इसमें मुखिया सहित जनप्रतिनिधि, पीआरएस, इंदिरा आवास सहायक आदि शामिल हुए. कार्यशाला का शुभारंभ एक ग्रामीण महिला उड़सा की सुनैना देवी से कराया गया. बीडीओ […]
जनप्रतिनिधियों को दी गयी स्वच्छता की जानकारी
हिसुआ : प्रखंड सभागार में शनिवार को पीएचइडी के सौजन्य से गांवों में बनाये जाने वाले शौचालयों के निर्माण की जानकारी दी गयी. इसमें मुखिया सहित जनप्रतिनिधि, पीआरएस, इंदिरा आवास सहायक आदि शामिल हुए. कार्यशाला का शुभारंभ एक ग्रामीण महिला उड़सा की सुनैना देवी से कराया गया.
बीडीओ प्रभात केसरी व प्रशिक्षकों ने पीएचइडी द्वारा शौचालय निर्माण के लिए बीपीएल परिवार के लाभुकों का आवेदन लेने की जानकारी दी. तीन तरह के फॉरमेट का प्रपत्र का वितरण भी किया गया. इन प्रपत्रों को भरने सहित सही और मापदंड पर खरे उतरने वाले लाभुकों को आवेदन देने की जानकारी दी गयी. मनरेगा व पीएचइडी के सहयोग से बनने वाले शौचालय अब केवल पीएचइडी के द्वारा ही बनवाया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये की राशि दी जायेगी.
वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, ट्राइसेम भवन में बीडीओ दीपक कुमार कौषिक के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी. इसमें पेय जल की जांच व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का निर्माण साफ सफाई एवं सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के उपरांत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक दिनेश कुमार मुखिया प्रभु प्रसाद, अजरुन सिंह, राजेंद्र कुमार कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड स्थित पुस्तकालय भवन में शनिवार को ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित हुई.
कार्यक्रम ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत किया गया. अध्यक्षता बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने किया. कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों व इंदिरा आवास सहायक व अन्य लोगों ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता के साथ घर-घर शौचालय निर्माण लिए जागरूक किया गया. स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना के तहत व्यक्तिक पारिवारिक शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि वैसे परिवारों को दिया जायेगा, जिनका नाम जिला जल व स्वच्छता समिति के पारिवारिक सर्वेक्षण सूची में शौचालय विहीन परिवार के रूप में अंकित है. मौके पर उपप्रमुख बच्चु प्रसाद व मुखिया प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.