Advertisement
परीक्षा केंद्रों के बाहर रही शांति
नवादा (नगर) : डीएम ललन जी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से शनिवार को परीक्षा केंद्रों का दृश्य बदला दिखा. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों को खदेड़-खदेड़ कर भगाया गया. जिला प्रशासन की सख्ती का असर जिला मुख्यालय के सभी केंद्रों पर दिखा. डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी उड़नदस्ता की […]
नवादा (नगर) : डीएम ललन जी सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से शनिवार को परीक्षा केंद्रों का दृश्य बदला दिखा. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों को खदेड़-खदेड़ कर भगाया गया. जिला प्रशासन की सख्ती का असर जिला मुख्यालय के सभी केंद्रों पर दिखा. डीएम, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी उड़नदस्ता की टीम में शामिल अधिकारी नकल रोकने में जुटे रहे.
पुलिस प्रशासन के प्रयास से परीक्षा केंद्रों के बाहर का माहौल शांत दिखा, लेकिन केंद्र के अंदर नकल करनेवाले परीक्षार्थी सक्रियता से अपना काम कर ही रहे थे. परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 के दायरे में खड़ा किये गये वाहनों व मोटर साइकिलों के टायर का हवा सदर एसडीओ की निगरानी में निकाला गया. केएलएस कॉलेज के बाहर दर्जनों की संख्या में गाड़ियां खड़ी करके अभिभावक कदाचार कराने के प्रयास में जुटे थे. एसडीओ राजेश कुमार ने सभी गाड़ियों का हवा निकालने का निर्देश दिया व परीक्षा केंद्र के बाहर लगे धारा 144 के एरिया से सभी को खदेड़ कर भगाया गया.
दो फर्जी परीक्षार्थियों के साथ तीन निष्कासित : वारिसलीगंज : शनिवार को परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी को बीके साहू विद्यालय से पकड़ा गया है. वहीं कदाचार के मामले में दो छात्र एसएन सिन्हा कॉलेज से व एक छात्र बीके साहू विद्यालय से निष्कासित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement