Advertisement
डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायत
हिसुआ : केंदुआ गांव के पईन में आने वाले पानी को रेपुरा में पक्का बांध बनाकर रोक लेने पर अकाल की स्थिति उत्पन्न होने पर इसकी शिकायत केंदुआ के किसान ने मुख्यमंत्री से की है. इससे पहले गांव के लोगों ने डीएम से भी गुहार लगायी थी. हालांकि, डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश […]
हिसुआ : केंदुआ गांव के पईन में आने वाले पानी को रेपुरा में पक्का बांध बनाकर रोक लेने पर अकाल की स्थिति उत्पन्न होने पर इसकी शिकायत केंदुआ के किसान ने मुख्यमंत्री से की है. इससे पहले गांव के लोगों ने डीएम से भी गुहार लगायी थी.
हालांकि, डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, रजाैली को दिया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने भी जांच आदि करने के बाद सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई का निर्देश दिया था. पर, इस मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले से यह मामला दोनों गांवों के बीच चल रहा है.
मेसकौर प्रखंड के रेपुरा गांव से होकर पइन हिसुआ के केंदुआ सहित अन्य गांवों तक आती है. रेपुरा गांव में पइन में बांध के समीप पक्का दीवार देकर पानी को केंदुआ की तरफ आने से रोक दिया गया है. इससे पहले जब तनातनी हुई थी, तो रेपुरा वालों का आरोप था कि केंदुआ वाले रात को आकर बांध को तोड़ डाला है.
जबकि, केंदुआ वालों का कहना था कि पानी आने से रेपुरा वाले रोक रहे हैं. मेसकौर प्रशासन को काफी मशक्त करनी पड़ी थी. पर, मामला नहीं सुलझा था. अब केंदुआ वालों का आरोप है कि गांव में सिंचाई के लिए मात्र एक साधन पइन ही है. यहां तक पानी नहीं आने से अकाल की स्थिति है. डीएम के संज्ञान पर रजाैली के अनुमंडल पदाधिकारी ने सिंचाई विभाग को अपने मद से हल निकालने और फिर से समुचित निर्माण आदि का निर्देश दिया था. पर, अब तक कुछ नहीं हुआ. केंदुआ के विजय यादव, मिथिलेश कुमार, देवनंदन यादव, गिरिजा प्रसाद, लखन राजवंशी आदि लोगों ने मुख्यमंत्री से समस्या का समाधान कराने के लिए गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement