नहीं मिला जिले के किसानों को लाभ

नवादा (सदर) : जिले में धान खरीद के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये तमाम क्रय केंद्र में खरीद शुरू करने की तिथि सरकार के तरफ से 15 नवंबर तय की गयी थी. परंतु, पहले तो केूंद्र खोले जाने को लेकर अधिकारियों द्वारा जान-बूझ कर कई तरह की बहाने बाजी होती रही. आखिरकार किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:42 AM
नवादा (सदर) : जिले में धान खरीद के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये तमाम क्रय केंद्र में खरीद शुरू करने की तिथि सरकार के तरफ से 15 नवंबर तय की गयी थी. परंतु, पहले तो केूंद्र खोले जाने को लेकर अधिकारियों द्वारा जान-बूझ कर कई तरह की बहाने बाजी होती रही.
आखिरकार किसानों के आंदोलन व काफी दबाव के बाद करीब दो माह बाद क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू हुई. वह भी सुचारु रूप से नहीं, अनमने ढंग से खरीदारी की गयी, जिसका लाभ किसानों को कम मिला और बिचौलियों को अधिक.
लक्ष्य पूरा नहीं होने की वजह
सरकार द्वारा जिले को दिया गया लक्ष्य का पूरा नहीं होने के कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण विलंब से खरीद शुरू होना है. धान रखने को लेकर गोदाम की कमी, राशि भुगतान में काफी जद्दोजहद, बिचौलिया का हावी होना सहित अन्य वजह है. इसके कारण यह लक्ष्य से विभाग काफी दूर है. जबकि, लक्ष्य से अधिक धान किसानों ने उपजाया है.

Next Article

Exit mobile version