profilePicture

सौतेले भाई ने घर में जड़ा ताला

मां-बेटी खुले आसमान में रहने को मजबूर नवादा (सदर) : संसार में धनवान बनने लालसा अब ज्यादा लोग पालने लगे. इसके लिए अपना-पराया, ऊंच-नीच सहित कर्म-कुकर्म धड़ल्ले से किया जा रहा है. बावजूद समय से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीं मिल पाता है. कुछ इसी तरह का मामला स्थानीय स्टेशन रोड स्थित विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:31 AM
मां-बेटी खुले आसमान में रहने को मजबूर
नवादा (सदर) : संसार में धनवान बनने लालसा अब ज्यादा लोग पालने लगे. इसके लिए अपना-पराया, ऊंच-नीच सहित कर्म-कुकर्म धड़ल्ले से किया जा रहा है. बावजूद समय से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीं मिल पाता है. कुछ इसी तरह का मामला स्थानीय स्टेशन रोड स्थित विजय सिनेमा के मालिकों का प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार विजय सिनेमा के मालिक मुना कविराज व स्व सुरेश भट्ट दोनों में सौतेला भाई का रिश्ता है. बावजूद यमुना कविराज के पुत्र संतोष कुमार व स्व सुरेश कुमार भट्ट के पुत्र प्रकाश भट्ट उस वक्त एक दूसरे का जान लेने पर तुले है. मंगलवार को प्रकाश भट्ट व प्रगति भट्ट, भगिनी तरंगिनी घर के दरवाजे पर बैठी है और प्रशासन से घर का ताला तोड़वाने का इंतजार कर ही है. बहन प्रतिमा भट्ट ने बताया कि 1998 में दादी स्व गिरिजा देवी का सिर फोड़ने के आरोप में भाई उदय शंकर भट्ट को संतोष व उसके पिता ने जेल भेजवाया.
वह भाई जेल परिसर से लापता है, जबकि उसका न वेल हुआ है और ही घर परिवार में है. आशंका है कि दूसरा भाई प्रकाश भट्ट को भी जमीन हड़पने को लेकर सोमवार की रात संतोष अपने दस साथियों के साथ जानलेवा हमला किया. इसके बाद भाई के आवास के मेन गेट को ताला लगा कर बंद कर दिया. मां सरस्वती भट्ट ने बताया कि मेरे बेटे की पिटाई भी हुई और पुलिस गिरफ्तार भी बेटे का ही किया, जबकि प्रकाश का सिर फूटा, हाथ टूटा व पूरा शरीर चोटिल है. पुलिस से हम इंसाफ मांगते है और नहीं मिलने तक अधिकारी से इंसाफ मांगते रहेंगे. मालूम हो कि सोमवार की रात आपसी मारपीट हुई थी, जिसे लेकर नगर थाना में दोनों भई एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version