करेंट लगने से एक की मौत, दो घायल
कौआकोल : रूषतमपुर गांव में करेंट लगने से तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. इनमें 15 वर्षीय अंगद कुमार की नवादा सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. जख्मी सात वर्षीय अभिषेक कुमार और पांच वर्षीय राजेश कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बच्चे समीप […]
कौआकोल : रूषतमपुर गांव में करेंट लगने से तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. इनमें 15 वर्षीय अंगद कुमार की नवादा सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. जख्मी सात वर्षीय अभिषेक कुमार और पांच वर्षीय राजेश कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बच्चे समीप के खेत में खेल रहे थे. वहां काफी लंबे समय से बिजली का तार गिरा था.
जिससे बिजली प्रवाहित नहीं होती थी. यह सोच कर बच्चों ने तार से खेलना शुरू कर दिये. अचानक तार में बिजली प्रवाहित हो गयी. इससे तीनों बच्चे बूरी तरह झुलस गये. सभी बच्चों को पीएचसी से सदर अस्पताल में रेफर किया गया. यहां पहुंचते ही अंगद की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिजली का तार समीप का खड़सारी गांव ले जाया जा रहा है.