खुले में बन रहा बच्चों का खाना

नरहट : प्रखंड में 11 नव सृजित प्राथमिक विद्यालय हैं. इसका अपना भवन नहीं है. इसके कारण वैसे स्कूलों को समीप के विद्यालयों से टैग कर दिया गया है. टैग करने के कारण भवन हीन स्कूलों के बच्चों व गुरुजी को सिर छुपाने की जगह मिल गयी है. लेकिन रसाइयों को चिलचिलाती धूप में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:56 AM
नरहट : प्रखंड में 11 नव सृजित प्राथमिक विद्यालय हैं. इसका अपना भवन नहीं है. इसके कारण वैसे स्कूलों को समीप के विद्यालयों से टैग कर दिया गया है. टैग करने के कारण भवन हीन स्कूलों के बच्चों व गुरुजी को सिर छुपाने की जगह मिल गयी है.
लेकिन रसाइयों को चिलचिलाती धूप में ही खाना बनाना पड़ रहा है. चूंकि किचन में जगह की कमी होने के कारण टैग स्कूलों के रसोइयों को मध्याह्न् भोजन बाहर बनाना पड़ रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली में खाना बना रही नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कुशा की रसोइया पिंकी कुमारी, उषा देवी ने बताया की लगभग डेढ़ साल से हमारे विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली के साथ टैग किया गया है. उसी समय से बाहर धूप में ही भोजन बना रही हूं.
खुला में हवा के कारण धुल-कण भी भोजन में जाता रहता है़ बरौली के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फैजान खां ने बताया कि काफी दिन से हमारे स्कूल में एनपीएस के टैग के चलते परेशानी हो रही है़ दो रूम टैग एनपीएस विद्यालय को देना पड़ा है. इसके चलते हमारे विद्यालय में कॉमन रूम, बाल संसद, मीना मंच के लिए रूम की कमी है. कुल मिला कर इसी तरह अन्य टैग विद्यालयों की भी हालत है़ बीइओ विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि कई नव सृजित विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है. फाइल विभागीय पदाधिकारी के पास अटकी पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version