Advertisement
शिक्षा से ही इंसान बनता है बड़ा
गायत्री महायज्ञ में हुआ गुरु दीक्षा व विद्या संस्कार डीएम समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने लिया हिस्सा हिसुआ : विद्या से मनुष्य महान बनाता है और शिक्षा से बड़ा. विद्या के बिना मनुष्य पशु के समान है. शिक्षा उसके जीवन की कार्यशैली को अनुशासन से जोड़ती है. यह बातें शुक्रवार को गुरु दीक्षा कार्यक्रम और […]
गायत्री महायज्ञ में हुआ गुरु दीक्षा व विद्या संस्कार
डीएम समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने लिया हिस्सा
हिसुआ : विद्या से मनुष्य महान बनाता है और शिक्षा से बड़ा. विद्या के बिना मनुष्य पशु के समान है. शिक्षा उसके जीवन की कार्यशैली को अनुशासन से जोड़ती है. यह बातें शुक्रवार को गुरु दीक्षा कार्यक्रम और विद्या संस्कार के मौके पर शांति कुंज हरिद्वार से आये संत धर्मराज जी महाराज ने गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में कहीं.
उन्होंने विद्या और शिक्षा के अंतर को समझाया. दो सौ छात्र-छात्रओं ने विद्या संस्कार में भाग लिया और पांच सौ लोगों ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को गुरु मान कर दीक्षा लिया. महायज्ञ और नवनिर्मित गायत्री शक्ति पीठ के प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन सुबह से ही यज्ञ-हवन का कार्यक्रम शुरू हुआ. हरिद्वार से आयी टीम के आचार्यो ने हवन कराया.
मौके पर गायत्री प्रदत्त सद्बुद्धि और सत्कर्म पर चलने की नसीहत दी गयी. इसके अलावा विद्या संस्कार, मुंडन संस्कार, नामकरण संस्कार आदि कराया गया. हवन में डीएम ललन ही सपरिवार पहुंचे. इसके अलावा पूर्व विधायक ददन पहलवान, गुजरात के आइपीएस अधिकारी रुद्र कुमार आदि भी पहुंचे. आयोजन व श्रद्धालुओं की सुविधा में गायत्री परिवार की ट्रस्टी व संयोजिका चंपा देवी, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मनुजी राय, अजय कुमार पप्पू, आनंद प्रकाश, सैंपु, श्रवण कांत, शंकर कुमार, सुनील कुमार, रामानुज सिंह, रामानंद, उपेंद्र, मुन्ना, संतोष कुमार रूहानी आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement