22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हावी हो रहे अतिक्रमणकारी

नवादा (सदर) : शहर के पुल सहित सभी सड़कों का अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमण के कारण हर रोज दर्जनों बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में खासकर स्कूली बच्चे व मरीजों को अधिक परेशानी ङोलनी पड़ती है. कभी-कभी स्कूली बच्चे समय से विद्यालय भी नहीं पहुंच पाते हैं. जाम […]

नवादा (सदर) : शहर के पुल सहित सभी सड़कों का अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमण के कारण हर रोज दर्जनों बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में खासकर स्कूली बच्चे व मरीजों को अधिक परेशानी ङोलनी पड़ती है. कभी-कभी स्कूली बच्चे समय से विद्यालय भी नहीं पहुंच पाते हैं. जाम में फंसने के बाद मरीजों की स्थिति भी अधिक बिगड़ जाती है.
चाहे प्रशासन के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर जो भी लाचारी हो, लेकिन इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क के दोनों किनारे दुकानें लगाने से आने-जानेवाले लोगों को पैदल चलने भी मुश्किल होता है. खासकर पार नवादा से आने व जाने वाले लोगों को पुल से लेकर प्रजातंत्र चौक तक का सफर कटने में घंटों का समय लग जाता है. इस जाम में कई बार जिले के उच्चधिकारी घंटों फंसे रहते हैं. परंतु, अधिकारी इससे निजात दिलाने के लिए कोई ठोस व कारगर कदम उठाने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं.
सूचना के बावजूद कुछ नहीं करते
अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ दुकानें सजी है. इस तरह की सूचना डीएम सहित अन्य अधिकारी को प्रतिदिन मिलती है और स्वयं भी आने-जाने के दौरान अतिक्रमण देखते है. बावजूद जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों के समक्ष बौना साबित हो रहे हैं. इससे शहर की स्थिति प्रतिदिन बदतर होते जा रही है. सड़क जाम शहर की पहचान बन गयी है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें