902 महिलाएं मुरगी पालन कर बढ़ायेंगी अपनी आय
नवादा (नगर) : जीविका द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए मुरगी पालन करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. रोह, रजौली व गोविंदपुर प्रखंड में योजना की शुरुआत करके चयनित 902 महिलाओं को छह चरणों में 25-25 मुरगी व मुरगा 10 रुपये प्रति चूजा के हिसाब से दिया जायेगा. चूजा […]
नवादा (नगर) : जीविका द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए मुरगी पालन करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. रोह, रजौली व गोविंदपुर प्रखंड में योजना की शुरुआत करके चयनित 902 महिलाओं को छह चरणों में 25-25 मुरगी व मुरगा 10 रुपये प्रति चूजा के हिसाब से दिया जायेगा.
चूजा को एक माह बड़ा कर दिया जायेगा, ताकि महिलाएं आसानी से उसे पाल सकें. मुरगी से अंडा प्राप्त कर उससे आय करने व मुरगा बड़ा होने पर उसे बेच कर लाभ कमाने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है. एक महिला को कुल 150 चूजे छह चरणों में दिया जायेगा. जीविका के डीपीएम मुकेश संपत ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने से परिवार संपन्न होता है.