14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला सेवकों में विवाद, स्कूल में जड़ा ताला

रजौली : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुलवरिया में चयन किये गये दो टोला सेवकों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए फुलवरिया गांव के लोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. इस वजह से दिन भर विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा. गांव के लोगों ने वर्तमान टोला सेवक रितेश कुमार के चयन को रद्द करने की […]

रजौली : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुलवरिया में चयन किये गये दो टोला सेवकों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए फुलवरिया गांव के लोगों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. इस वजह से दिन भर विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा. गांव के लोगों ने वर्तमान टोला सेवक रितेश कुमार के चयन को रद्द करने की मांग के साथ विद्यालय बंद कर देने की सूचना बीइओ राम बिनोद झा को दी. हालांकि, सूचना दिये जाने के बाद न तो बीइओ और ना ही केआरपी द्वारा कोई कार्रवाई की गयी.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया में टोला सेवक के पद पर वर्ष 2009 में राकेश रंजन चौधरी का चयन किया गया था, लेकिन टोला सेवक का मानदेय कम होने के कारण वर्ष 2014 से काम करना बंद कर दिया था. इस वजह से टोला सेवक का पद रिक्त हो गया. राकेश के अचानक टोला सेवक का काम छोड़ देने के कारण डीपीओ के निर्देश पर टोला सेवक के पद पर रितेश कुमार का चयन किया गया. चयन के बाद से अब तक रितेश विद्यालय में टोला सेवक का काम कर रहा है.
लेकिन इसी बीच जैसे ही हाल में राज्य सरकार द्वारा टोला सेवक के मानदेय में बढ़ोतरी किये जाने की जानकारी मिली वैसे ही पूर्व टोला सेवक राकेश रंजन चौधरी ने विद्यालय आकर टोला सेवक रितेश कुमार के चयन को अवैध बताते हुए टोला सेवक के पद पर बने रहने का दावा ठोंक दिया. साक्षरता के डीपीओ व केआरपी सदानंद प्रसाद, बीइओ राम बिनोद झा की मिली भगत से पूर्व में कार्यरत राकेश रंजन चौधरी को त्याग पत्र नहीं देने का हवाला देते हुए उसे विद्यालय में योगदान की तिथि से मानदेय दिये जाने की बात को प्रमाणित कर दिया गया.
साथ ही डीपीओ द्वारा बीइओ को भेजे गये पत्र में यह बताया गया कि राकेश रंजन चौधरी जितने दिन विद्यालय से अनुपस्थित रहे उतने दिनों का मानदेय देय नहीं होगा. साथ ही वर्तमान टोला सेवक रितेश कुमार के चयन को भी नियमानुसार सही बताते हुए यह कहा गया कि जब राकेश ने त्यागपत्र हीं नहीं दिया तो रितेश का चयन करने का कोई औचित्य नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें