सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे होमगार्ड
नवादा (नगर) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा घोषित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा […]
नवादा (नगर) : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा घोषित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में होमगार्ड के जवानों ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.
सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए संघ द्वारा लगातार आंदोलन कार्यक्रम किये गये हैं, लेकिन सरकार अपनी मनमानी एवं तानाशाह को कायम रखे हुए हैं. मांगों को लेकर होमगार्ड के जवान 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान पहुंच कर रैली व प्रदर्शन करेंगे. गृह रक्षा वाहिनी संघ द्वारा बुधवार को निकाला गया प्रदर्शन टीचर ट्रेनिंग स्कूल से शुरू हुआ जो, शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ समाहरणालय पहुंचा.
करो या मरो के नारे के साथ 13 अप्रैल को पटना पहुंचने का आह्वान होमगार्ड के जवानों से किया गया. प्रदर्शन में पारस नाथ सिंह, महेंद्र, महेंद्र प्रसाद, गौरी शंकर प्रसाद, संजय कुमार, हरिनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे. संघ द्वारा समान काम के लिए समान वेतन देने, सरकारी कर्मचारी की तरह भत्ता देने, महंगाई भत्ता बढ़ाने, उम्र सीमा को 58 से बढ़ा कर 60 करने आदि का मुद्दा उठाया गया है.