खादी कलस्टरों का होगा आधुनिकीकरण
सोलर पावर लगा कर बढ़ाया जायेगा उत्पादन कौआकोल : देश में चल रहे खादी कलस्टरों का आधुनिकीकरण कर उसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जायेगा. इससे जुड़े लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. हाथ से सूत की कताई-बुनाई करने वाले मजदूरों को न तो सही ढंग से मजदूरी मिल पाती है, और न […]
सोलर पावर लगा कर बढ़ाया जायेगा उत्पादन
कौआकोल : देश में चल रहे खादी कलस्टरों का आधुनिकीकरण कर उसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जायेगा. इससे जुड़े लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. हाथ से सूत की कताई-बुनाई करने वाले मजदूरों को न तो सही ढंग से मजदूरी मिल पाती है, और न ही मांग के अनुरूप माल ही उपलब्ध हो पाते हैं.
इसके कारण खादी का सही रूप में विकास नहीं हो पा रहा है. और न ही उसमें काम करने वाले कारीगरों की पेट ही भर पा रहे हैं. अब खादी का आधुनिकीकरण कर सोलर पावर लगा कर खादी की उत्पादकता को बढ़ाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग खास कर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. यह बातें गुरुवार को कौआकोल के सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहीं.
त्रिपुरारि मॉडल चरखा की तारीफ: मंत्री ने ग्राम निर्माण मंडल परिसर स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि लोक नायक की कर्मस्थली के विकास के लिए वह सदैव तत्पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने त्रिपुरारि मॉडल चरखा का भी निरीक्षण किया और कहा कि सूत काटने के लिए उनके द्वारा अपनाया गया यह तकनीक काबिले तारीफ है. इस दौरान वह जेपी निवास व कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किये. इसके पहले सांसद ने कौआकोल के आर्य समाज मंदिर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में मदद करने को कहा. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, निरंजन उर्फ पप्पू सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष अजीत यादव, शंभु यादव, नरेंद्र कुमार, रामानुग्रह प्रसाद आदि मौजूद थे.