शिक्षक से साढ़े चार लाख रुपये छीने
हिसुआ (नवादा) : हिसुआ-नवादा मेन रोड पर शुक्रवार को मेसकौर के कटघरा निवासी प्रखंड शिक्षक मुद्रिका सिंह से चार लाख, 45 हजार रुपये से भरा थैला छीन कर बाइक सवार दो उचक्के फरार हो गये. शिक्षक ने बताया कि एक ही बाइक पर दो उचक्के सवार थे. उन्होंने इतनी तेजी से झटका दिया कि थैले […]
हिसुआ (नवादा) : हिसुआ-नवादा मेन रोड पर शुक्रवार को मेसकौर के कटघरा निवासी प्रखंड शिक्षक मुद्रिका सिंह से चार लाख, 45 हजार रुपये से भरा थैला छीन कर बाइक सवार दो उचक्के फरार हो गये. शिक्षक ने बताया कि एक ही बाइक पर दो उचक्के
सवार थे.
उन्होंने इतनी तेजी से झटका दिया कि थैले का एक फीता उनके हाथ में ही रह गया और थैला लेकर उचक्के फरार हो गये.