पिछले 24 घंटों से बिजली गुल
नवादा : बरसात होने पर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. शायद इस तरह का बोर्ड बिजली विभाग को अपने कार्यालय के आगे लगा देना चाहिए. मंगलवार की शाम से बारिश शुरू होने के बाद काटी गयी बिजली बुधवार की शाम तक उपभोक्ताओं को नहीं मिल पायी है. इसके कारण लोग परेशान हैं. इस वर्ष जिले […]
नवादा : बरसात होने पर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. शायद इस तरह का बोर्ड बिजली विभाग को अपने कार्यालय के आगे लगा देना चाहिए. मंगलवार की शाम से बारिश शुरू होने के बाद काटी गयी बिजली बुधवार की शाम तक उपभोक्ताओं को नहीं मिल पायी है.
इसके कारण लोग परेशान हैं. इस वर्ष जिले में काफी कम बरसात हुई है. बावजूद जब भी बारिश हुई है, विभाग की ओर से 24 घंटों से लेकर 36 घंटे तक उपभोक्ताओं को बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. विद्युत विभाग द्वारा फॉल्ट आने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है.
लेकिन सवाल यह है कि फॉल्ट आने पर उसे ठीक की जिम्मेवारी किसकी है. बरसात आने पर फॉल्ट में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है. बावजूद उसे ठीक कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. फीडर में खराबी, ब्रेकर फेल, इंसुलेटर पंर, जैसे फॉल्ट के कारण पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं मिल रही है. विभाग के एसडीओ अनिल कुमार भारती ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण फॉल्ट को ठीक करने में परेशानी आ रही है. विद्युत कर्मियों की कमी के कारण फॉल्ट ढूंढ़ने में दिक्कत हो रही है.
खुरी नदी पुल व अन्य स्थानों पर इंसुलेटर पंर हो गया है. उसे ठीक कराया जा रहा है. फीडर में ब्रेकर में खराबी आयी थी. उसे ठीक करा लिया गया है. देर शाम या रात तक बिजली सप्लाइ होने की संभावना है.