वेतनमान से कम पर नहीं होगा समझौता

नवादा (नगर): नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व सेवा शर्त लागू करने की आवाज शनिवार को जिले की सड़कों पर गूंजता रहा. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा सड़कों पर रैली निकाल कर वेतनमान देने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व प्रधान सचिव बीके सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:57 AM
नवादा (नगर): नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व सेवा शर्त लागू करने की आवाज शनिवार को जिले की सड़कों पर गूंजता रहा. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा सड़कों पर रैली निकाल कर वेतनमान देने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व प्रधान सचिव बीके सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का दल शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा.

जहां धरना में परिवर्तित हो गया. कार्यक्रम में मौजूद मगध प्रमंडल सचिव नंद किशोर शर्मा ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग का प्राथमिक शिक्षक संघ समर्थन करता है.

संघ के शिक्षक सड़कों पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे. प्रधान सचिव ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने संकल्पित होकर कहा कि जब तक वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षक नेताओं ने मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह, अयोध्या पासवान, छोटे नारायण सिंह, अलखदेव प्रसाद यादव, मनोज झा, अशोक कुमार सिंह, मो. शमशेर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version