स्कूल बंद कराने को लेकर हुई तना-तनी

पकरीबरावां. शनिवार को धमौल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढोढ़ा में नियमित शिक्षक देवनंदन पासवान व नियोजित शिक्षकों के बीच जम कर खींचा-तानी हुई. मामले की जानकारी मिलते ही ढोढ़ा पंचायत के मुखिया डॉ अरुण कुमार स्कूल पहुंचे और मामले को शांत कराया. घटना उस वक्त की है, जब नियोजित शिक्षकों की एक टीम विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:57 AM
पकरीबरावां. शनिवार को धमौल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढोढ़ा में नियमित शिक्षक देवनंदन पासवान व नियोजित शिक्षकों के बीच जम कर खींचा-तानी हुई. मामले की जानकारी मिलते ही ढोढ़ा पंचायत के मुखिया डॉ अरुण कुमार स्कूल पहुंचे और मामले को शांत कराया. घटना उस वक्त की है, जब नियोजित शिक्षकों की एक टीम विद्यालय पहुंच कर विद्यालय को बंद रखने का आह्वान कर रहे थे. विद्यालय जैसे ही नियोजित शिक्षक पहुंचे.

वह विद्यालय बंद करने की बात शिक्षक देवनंदन पासवान से कहे, परंतु श्री पासवान मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद तना-तनी हो गयी. इधर, शिक्षक देवनंदन पासवान ने कहा की एक ओर विद्यालय को खोले रखने का दबाव सरकार व अधिकारियों का है. दूसरी ओर नियोजित शिक्षक वेतनमान को लेकर विद्यालय बंद करा रहे हैं .

विद्यालय बंद रहने से पठन-पाठन ठप
रोह/नरहट. नियोजित शिक्षकों द्वारा वेतनमान को लेकर शुरू किये गये अनिश्चितिकालीन हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालयों में ताला लटक रहा है. कुछ वेतनमान वाले शिक्षकों द्वारा विद्यालय बंद करने में आनाकानी की जा रही है. नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जिन वेतनमान वाले शिक्षकों द्वारा विद्यालय खोला जा रहा है. उन्हें सबक सिखाने का काम नियोजित शिक्षक करेंगे. वहीं बीआरसी में दूसरे दिन भी ताला लटक रहा था. उधर नरहट में आंदोलन का नेतृत्व रवींद्र कुमार पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version