मतदाता पहचान पत्र खो गया, तो अब परेशानी नहीं

नवादा (सदर) : आये दिन मतदाता पहचान पत्र खो जाने के बाद प्राय: लोग परेशान हो जाते थे. दोबारा प्राप्त करने के लिए कार्यालयों का दर्जनों बार चक्कर लगाने के बावजूद उपलब्ध होना टेढ़ी खीर साबित होता था. परंतु, अब इस कार्य को निर्वाचन विभाग द्वारा सुलभ व सरल कर दिया गया है. विभागीय जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 6:37 AM
नवादा (सदर) : आये दिन मतदाता पहचान पत्र खो जाने के बाद प्राय: लोग परेशान हो जाते थे. दोबारा प्राप्त करने के लिए कार्यालयों का दर्जनों बार चक्कर लगाने के बावजूद उपलब्ध होना टेढ़ी खीर साबित होता था. परंतु, अब इस कार्य को निर्वाचन विभाग द्वारा सुलभ व सरल कर दिया गया है.
विभागीय जानकारी के अनुसार, निर्वाचक को कलर पीबीसी इपिक प्रदान करने के लिए मूल इपिक प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है. साथ ही वैसे निर्वाचक जिनका इपिक खो गया और नहीं मिल रहा है या नष्ट हो चुका है, यदि उनका नाम मतदाता सूची में है, उन्हें इपिक निर्गत है, तो वह कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निर्धारित दर 30 रुपये जमा कर कलर पीबीसी इपिक प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर में ही कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा ने बताया कि पत्र आने के पहले इन मामलों को लेकर काफी माथापच्ची करना पड़ता था, जिससे पूर्णत: राहत मिली और कार्य की रफ्तार भी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version