नहीं सुधरी रेलवे की हालत

नवादा : नवादा से पावापुरी स्टेशन तक नयी लाइन बिछाने, गया–किऊल रेलखंड का दोहरीकरण, मॉडल स्टेशन बनाने आदि मांगों को लेकर दमन विरोधी सर्वदलीय संघर्ष मोरचा सदस्य प्रिंस तमन्ना की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया. धरना में छह सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मोरचा पिछले पांच माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 3:30 AM

नवादा : नवादा से पावापुरी स्टेशन तक नयी लाइन बिछाने, गयाकिऊल रेलखंड का दोहरीकरण, मॉडल स्टेशन बनाने आदि मांगों को लेकर दमन विरोधी सर्वदलीय संघर्ष मोरचा सदस्य प्रिंस तमन्ना की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया.

धरना में छह सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मोरचा पिछले पांच माह से लगातार इसके लिए माह के अंतिम दिन धरना का आयोजन कर रहा है. रेल प्रशासन आम लोगों के भावना के अनुरूप योजनाओं का विस्तार नहीं कर रही है.

आजादी के समय से ही इस रेलखंड की स्थिति जस की तस बनी हुई है. धरना में पूर्व राज्यमंत्री राज बल्लभ प्रसाद ने रेल के साथ जिले में हुए उपद्रव के संबंध में अपने विचार रखे. धरना में लोजपा के अनिल मेहता, अजरुन कुशवाहा, मनोज पासवान, मोहम्मद शहनवाज, हसन इमाम रिजवी, भत्तु साव, मुकलेश प्रसाद, अजरुन सिंह, दिनेश कुमार अकेला, राजेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version