डीइओ ने वरीय प्रेरकों को दिये टिप्स
नवादा : गांधी इंटर विद्यालय में साक्षर भारत एवं महादलित अल्पसंख्यक तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिले भर के वरीय प्रेरकों व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सैय्यद एहतेशाम हुसैन ने की. कार्यक्रम का संचालन जिला […]
नवादा : गांधी इंटर विद्यालय में साक्षर भारत एवं महादलित अल्पसंख्यक तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिले भर के वरीय प्रेरकों व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सैय्यद एहतेशाम हुसैन ने की. कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा ने किया.
डीइओ श्री हुसैन ने साक्षरता केंद्रों के सही ढंग से संचालन के गुर भी सिखाया. उन्होंने कहा कि आप सब निरक्षरता रूपी कलंक को मिटाने जैसे पुनीत कार्य में भागीदार हैं. यह गौरव की बात है.
जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेरक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारीपूर्वक करें व सही समय पर साक्षरता केंद्रों का संचालन करें. इस संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिये. जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार ने आगामी आठ सतंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिले की समस्त पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों में साक्षरता का झंडोत्तोलन करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, सेमिनार आदि जागरूकता पैदा करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया.
राज्य साधन सेवी पुष्पा कुमारी ने आठ सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर बल दिया. जिला कार्यक्रम समन्वयक रामदेव चौहान ने जिले के समस्त साक्षरता कर्मियों से ससमय सभी कार्यक्रमों के संपन्न कराने व उसका प्रतिवेदन नीयत समय पर कार्यालय को समर्पित करने का आह्वान किया.
मौके पर प्रेरकों ने भी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया, इसका तत्काल जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने निदान करा कर खूब उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर वारिसलीगंज प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक चंद्रमौलि शर्मा, केआरपी अनिल कुमार, वरीय प्रेरक रंजीत कुमार, सुनीता कुमारी, आभा, विजय कुमार, संजय कुमार, सिंटू कुमारी, प्रदीप कुमार, नवलेश राज, पंकज कुमार, सिया शरण शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया.