बिहार : अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 2 अन्य घायल
नवादा : बिहार के नवादा जिले में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. सिरदलला थाना के समीप आज सुबह एक टाटा 407 वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले में सोमवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. सिरदलला थाना के समीप आज सुबह एक टाटा 407 वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूपसे घायल हो गये.
सिरदलला थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि मृतकों के नाम नीतीश कुमार (19) एवं शंकर कुमार (20) हैं. उन्होंने बताया कि उक्त टाटा 407 वाहन पड़ोसी जिला गया के खिजरसराय से बारात लेकर नवादा के शेरपुर इलाके जा रहा था.
वहीं, दूसरी घटना में हिसुआ थाना अंतर्गत नवादा-गया रोड पर खानपुर गांव के समीप एक बस और एक मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हिसुआ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों के नाम विपीन कुमार (25) और करण कुमार (25) हैं जो कि एक एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे. इन दोनों हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.