सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज का हृदय स्थली कहा जाने वाला बस स्टैंड में शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बरबीघा स्टैंड की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कोचगांव निवासी जुरागी मांझी अपनी पत्नी बौली देवी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 3:07 AM

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज का हृदय स्थली कहा जाने वाला बस स्टैंड में शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में जाने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बरबीघा स्टैंड की ओर से रही अनियंत्रित ट्रक ने कोचगांव निवासी जुरागी मांझी अपनी पत्नी बौली देवी के साथ बाजार में सामान खरीदने जा रहे थे, पीछे से आकर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला.

इससे ट्रक का पिछला चक्का उसके पूरे बदन पर चढ़ गया. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि युवक का शव छत विक्षिप्त हो गया. ट्रक नंबर यूपी-66 सी 9125 शेखोपुर सराय निवासी मुन्ना साव का है, जो आशीष आयुष के नाम से है. ड्राइवर भागने में सफल रहा. युवक की पत्नी बौली देवी घटनास्थल पर बेसुध हो कर गिर गयी.

घटना की खबर सुनते ही आस पास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित हो चौक को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के सअनि विजय बहादुर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. समाचार प्रेषण तक बीडीओ अवध किशोर शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे. सड़क जाम हटाने के लिए आक्रोशित लोगों को समझानेबुझाने में लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version