शीघ्र मिलेगी 50 मेगावाट बिजली : जीएम

नवादा : जिले में बिजली आपूर्ति समस्या को दूर करने के लिए जल्द से जल्द 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को पावर ग्रिड से जोड़ा जाये. उक्त बातें बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक गगन प्रसाद सिंह ने पावर हाउस का दौरा करते हुए कहीं. शनिवार को जिले में आये 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 3:10 AM

नवादा : जिले में बिजली आपूर्ति समस्या को दूर करने के लिए जल्द से जल्द 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को पावर ग्रिड से जोड़ा जाये. उक्त बातें बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक गगन प्रसाद सिंह ने पावर हाउस का दौरा करते हुए कहीं.

शनिवार को जिले में आये 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि जिले में अब तक 50 मेगावाट तक बिजली एक साथ उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे बिजली आपूर्ति में सुविधा होगी.

उन्होंने सहायक कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार कोमल को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में कार्यरत 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को हटा कर तत्काल 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल्द लगाये.

सहायक कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार कोमल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लगने से पावर हाउस में स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से अधिक बिजली मिलने लगेगा. लेकिन उपभोक्ताओं तक इसका लाभ दिलाने के लिए पावर ग्रिडों की सप्लाइ व्यवस्था को ठीक करना होगा. फॉल्ट, ब्रेकर की खराबी आदि समस्या को दूर करने के बाद ही बढ़े हुए बिजली का लाभ आम उपभोक्ताओं को मिल पायेगा. महाप्रबंधक के नवादा दौरा के समय पावर हाउस के अधिकारियों सहित अन्य कर्मी अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version