रजौली में व्यवसायी को गोली मारी, पटना रेफर
रजौली में व्यवसायी को गोली मारी, पटना रेफर रजौली : हरदिया के किराना व्यवसायी विश्वनाथ साव को घर में घुस कर छह अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उन्हें सीने में गोली लगी है. अपराधियों ने उन पर टांगा से भी वार किया.रविवार की रात पौने 12 बजे घटना को अंजाम देकर अपराधी […]
रजौली में व्यवसायी को गोली मारी, पटना रेफर
रजौली : हरदिया के किराना व्यवसायी विश्वनाथ साव को घर में घुस कर छह अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उन्हें सीने में गोली लगी है. अपराधियों ने उन पर टांगा से भी वार किया.रविवार की रात पौने 12 बजे घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को रजौली पीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया.