‘मोदी सरकार नहीं निभा रही वादा’

नवादा (नगर): अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा की तरफ से समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना दिया गया. सुदामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के समय नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह काफी पीछे छूट गया है. महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:26 AM

नवादा (नगर): अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा की तरफ से समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना दिया गया. सुदामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के समय नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह काफी पीछे छूट गया है.

महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी के मुद्दे का अब तक कुछ समाधान हीं हुआ. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों व गरीबों के हित में नहीं है. कार्यकारी सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय पर्षद भोला राम आदि ने कहा कि कॉरपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की बात कर रही है. लेकिन, यह केवल वादा है. धरातल पर यह सफल नहीं हो रहा है.

धरना में कई स्थानीय मुद्दे भी उठाये गये. धरने में ग्यासउद्दीन, लटन रविदास, सरस्वती देवी, शांति देवी, अजरुन पासवान, राजमुनी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version