7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन जरूरी, बच्चों के जन्म के बीच रखें गैप

नवादा कार्यालय: पीएफआइ पटना की वित्तीय सहायता से ग्राम निर्माण मंडल के सहयोग से चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम की मंगलवार को समीक्षा हुई. इसमें परिवार नियोजन की पुन:स्थिति निर्धारण, बच्चों के जन्म के बीच गैप को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार […]

नवादा कार्यालय: पीएफआइ पटना की वित्तीय सहायता से ग्राम निर्माण मंडल के सहयोग से चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम की मंगलवार को समीक्षा हुई. इसमें परिवार नियोजन की पुन:स्थिति निर्धारण, बच्चों के जन्म के बीच गैप को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.
सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पैकार्ड परियोजना के जिला समन्वयक डॉ भरत भूषण शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
चर्चा के क्रम में इन्होंने अस्थायी साधन की कमी का जिक्र किया. हालांकि, एसीएमओ डॉ अजीत कुमार ने कहा कि अभी जिले में दवा की कोई कभी नहीं है. परिवार नियोजन के अस्थायी साधन भरपूर मात्र में है.
इसके लिए वह पीएचसी कौआकोल को निर्देश भी दिये. भोलानाथ साह ने कहा कि महूडर में स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन नहीं है. इसकी मीटिंग में मांग उठी. पीएचसी में पीसीएम गोली का भी अभाव चल रहा है. सिरदला पीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित नहीं होती है. डीपीएमसी सदस्य सह जिला पर्षद सिरदला राजदेव प्रसाद ने कमेटी भंग कर पुनर्गठन की मांग की.
बैठक में डीआइओ डॉ अशोक कुमार, डीएलओ डॉ उमेश चंद्र, डीटीओ डॉ चक्रवर्ती, राजीव कुमार, ब्लॉक संस्था के समन्वयक महेंद्र प्रसाद सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें