नवादा : गया–किऊल रेलखंड पर गुरुवार को गठित टीम द्वारा अभियान चला कर किये गये टिकट चेकिंग की खबर सुनते ही नवादा रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट कटाने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी.जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर टीम गठित कर गया–किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में चेकिंग कर बिना टिकट चलने वालों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है.
इसके तहत गठित टीम के सदस्यों ने चेकिंग कर दर्जनों यात्रियों को बिना टिकट पकड़ कर फाइन लेकर छोड़ दिया. इसकी जानकारी अन्य यात्रियों को मिलते ही टिकट कटाने के लिये टिकट काउंटर पहुंच गये. टिकट काउंटर में एकाएक यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. टिकट चेकिंग की खबर को लेकर बिना टिकट चलने वाले भी टिकट कटवाने के लिए कतार में लग कर टिकट लेने के लिए नजर आये. टिकट काउंटर में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी.