चाकू घोंप कर भजीते को किया घायल
नवादा : गोंदापुर मुहल्ला में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में चाचा–चाची ने सोये हुए अवस्था में भतीजा को चाकू घोंप कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार गोंदापुर निवासी मोहम्मद तनवीर व चाचा मोहम्मद कासिम के बीच विवाद हुई थी. इसको लेकर सोये हुए अवस्था में चाचा कासिम व चाची रूबाना खातून ने मोहम्मद […]
नवादा : गोंदापुर मुहल्ला में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में चाचा–चाची ने सोये हुए अवस्था में भतीजा को चाकू घोंप कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार गोंदापुर निवासी मोहम्मद तनवीर व चाचा मोहम्मद कासिम के बीच विवाद हुई थी.
इसको लेकर सोये हुए अवस्था में चाचा कासिम व चाची रूबाना खातून ने मोहम्मद तनवीर को चाकू घोंप दिया. घायल तनवीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.