एक कमरे में रहते 33 जवान
जीआरपी के जवानों के पास आवास की किल्लत नवादा : रेलवे की सुरक्षा में तैनात जीआरपी पुलिस बल की रहने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार रेल थाना पुलिस के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा के लिए नवादा स्टेशन पर जीआरपी के 33 […]
जीआरपी के जवानों के पास आवास की किल्लत
नवादा : रेलवे की सुरक्षा में तैनात जीआरपी पुलिस बल की रहने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार रेल थाना पुलिस के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा के लिए नवादा स्टेशन पर जीआरपी के 33 जवानों को तैनात की गयी है.
इसके रहने की व्यवस्था रेलवे विभाग को करना है. रेल विभाग द्वारा जवानों को मात्र बैरक का एक कमरा दी गयी है. इसमें 33 जवानों को एक ही कमरा में भेड़ बकरियों जैसा रखा जा रहा है. ड्यूटी पूरा करने के लिए जवानों को मजबूरन एक ही कमरा में रहना पड़ रहा है.
कमरे की स्थिति काफी जजर्र है. छत से सीमेंट टूट कर हमेशा गिरता रहता है. इस कारण सुरक्षा में लगे जवान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बैरक के अंदर बना मात्र एक जजर्र शौचालय रहने के कारण जवानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए लगा नल से पानी लाकर पीने व खाना बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. परेशानी ङोल रहे इस बैरक के जवानों को कष्ट है लेकिन विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखने से डरते हैं. सिर्फ नाम नहीं छापने की बात कर बताया कि हम लोगों के रहने के लिए रेलवे विभाग को व्यवस्था करना है.
लेकिन व्यवस्था के नाम पर शून्य है. बैरक के एक कमरा में 33 जवानों को रहना पड़ रहा है. जवानों के रहने, पेयजल व शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. विभाग की ओर से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.